ये गीत एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्यपुस्तक रिमझिम भाग 01 से लिया गया है। इस कहानी का नाम है "लालू और पीलू" जिसमें पीलू लालू की अपनी सूझ-बूझ से मदद करता है, और उनकी माँ (मुर्गी) उन्हें गले लगा लेती हैं।
सुनी सामग्री( कहानी कविता आदि) के बारे में बातचीत करते हैं, अपनी राय देते हैं ,प्रश्न पूछते हैं ।पढी कहानी, कविताओं आदि में लिपि चिन्हों /शब्दों /वाक्यों आदि को देखकर उनकी ध्वनियों को सुनकर समझ कर उनकी पहचान करते हैं।
लालू और पीलू: