बिल्ली शेर की छोटी बहन थी।शेर उसे बहुत डराता, और बेचारी बिल्ली ऐसे डर में जीती थी।परंतु एक दिन उसे इंसान की बस्ती में जाने का मौका मिला और बिल्ली शेर से आज़ाद हो गई।
कही जा रही बात, कहानी, कविता आदि को ध्यान से सुनकर अपनी भाषा में बताते/ सुनाते हैं|देखी, सुनी बातों, कहानी, कविता आदि के बारे में बातचीत करते हैं और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं|कही जा रही बात, कहानी, कविता आदि को ध्यान से सुनकर अपनी भाषा में बताते/ सुनाते हैं|
बिल्ली कैसे रहने आयी आदमी के संग ?: