इस भाग के माध्यम से ऐसे लोगों से परिचय कराया गया है जो परंपरा से हटकर एक मिसाल कायम करते है। इस भाग में बताया गया है मिलजुल कर काम करने के फायदे। एकता के इसी मन्त्र के सहारे गुजरात के आणंद में डॉक्टर कुरियन ने इतिहास रचा। गुजरात के दूध उत्पादक के लिए वह किसी महानायक से कम नहीं हैं।
सारा जहाँ हमारा भाग 06: