इस कार्यक्रम में मेघालय राज्य के री-भोई जिले में साक्षरता अभियान को सफल बनाने के लिए एवं लोगो को शिक्षित करने के लिए नाटक-नोटंकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा, और दरबार (ग्राम पंचायत), विद्यालय के बच्चों की सहायता से शिक्षा के महत्त्व बताकर वहा के लोगो को शिक्षित किया गया।इसके अलावा मुरादाबाद के लोगो को, कारीगरो और शिल्पकारो को एवं अंत में दुमका जिले के आदिवाशियों को शिक्षित करने के लिए कला जथा द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास कर साक्षरता अभियान को सफल बनाया यह दर्शाया गया है।
ज्ञान दीप भाग 05: