यह कार्यक्रम महादेवी वर्मा द्वारा रचित कविता वसंत पर आधारित है, इसमें वसंत और पावस ऋतुओं का मनोहारी प्राकृतिक वर्णन किया गया है, कि किस प्रकार वसंत हमारे जीवन में खुशियाँ भर देता है।
पाठ्यपुस्तकों में शामिल रचनाओं के अतिरिक्त, जैसे- कविता, कहानी, एकांकी, गद्य- पद्य की अन्य विधाओं को पढ़ते- लिखते हैं और कविता की ध्वनि और लय पर ध्यान देते हैं।विविध प्रकार की रचनाओं को पढ़कर समूह में चर्चा करते हैं।अपनी पसंद की अथवा किसी सुनी हुई रचना को पुस्तकालय या अन्य स्थान से ढूंढ कर पढ़ने की कोशिश करते हैं।
वसंत: